
भोपाल चलो – गुरुवार को आंदोलन की चेतावनी, एक माह से वेतन न मिलने पर सफाई कर्मचारियों में उबाल
इटारसी / नगर पालिका इटारसी में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को एक माह से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी गंभीर समस्या को लेकर आज मध्य प्रदेश सफाई मजदूर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष महेश आर्य के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कर्मचारियों ने बताया कि सीमित वेतन होने के बावजूद समय पर भुगतान न होने से उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत गंभीर हो चुकी है। कई कर्मचारियों के घरों में राशन तक की समस्या उत्पन्न हो गई है, उधार मिलना बंद हो चुका है और हर माह वेतन में देरी के कारण परिवार का पालन-पोषण करना कठिन होता जा रहा है। इस दौरान नगर पालिका सीएमओ से हुई चर्चा में प्रशासन द्वारा नगर पालिका की कमजोर वित्तीय स्थिति का हवाला देते हुए वेतन भुगतान में देरी की बात स्वीकार की गई तथा शीघ्र भुगतान के प्रयास का आश्वासन दिया गया। सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रांतीय अध्यक्ष महेश आर्य ने कहा—
“26 जनवरी को देश ने गणतंत्र दिवस मना लिया, संविधान की शपथ दोहरा ली गई, लेकिन इटारसी नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को अब तक विगत माह का मेहनताना नहीं मिला। क्या यही है गणतंत्र और क्या यही है मजदूरों का सम्मान?” उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी वह वर्ग है जो सुबह अंधेरे में शहर को साफ करता है, ताकि शहर चमकता रहे, लेकिन जब मजदूरों के घर के चूल्हे की बारी आती है, तो उन्हें नजर अंदाज कर दिया जाता है। यह केवल वेतन का मामला नहीं, बल्कि मजदूरों की इज्जत, आत्मसम्मान और अधिकार का प्रश्न है।
महेश आर्य ने दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा—
“अब चुप्पी नहीं, संघर्ष होगा।
अब इंतजार नहीं, हिसाब होगा।
हम यहां भीख मांगने नहीं, अपना हक लेने आए हैं।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र वेतन भुगतान नहीं किया गया, तो सभी सफाई कर्मचारी गुरुवार को ‘भोपाल चलो’ आंदोलन के तहत भोपाल पहुंचकर उच्च अधिकारियों के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
सभा के अंत में सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आगामी आंदोलन की संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी। कर्मचारियों ने एकजुट रहकर संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।