logo

20 दिनों पूर्व बनी पुलिया धंसी, घटिया निर्माण की गाथा स्वयं गाती पुलिया, जनसुरक्षा पर गंभीर प्रश्न, उच्च स्तरीय जांच की मांग कार्यवाही

इटारसी / इटारसी के आसफाबाद, लक्ष्मीजोधराज स्कूल मोबाइल टॉवर के पास नगर पालिका परिषद द्वारा हाल ही में निर्मित पुलिया का एप्रोच भाग मात्र लगभग 20 दिनों में धंस जाना अत्यंत गंभीर और चिंताजनक घटना है। यह स्थिति सीधे-सीधे आमजन, विशेषकर स्कूली बच्चों, महिलाओं एवं राहगीरों के जान-माल की सुरक्षा से जुड़ा विषय बन चुकी है। अखिल भारत हिंदू महासभा, जिला नर्मदापुरम का स्पष्ट मत है कि शासकीय धन से होने वाले निर्माण कार्यों में यदि इतनी अल्प अवधि में ही इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न होती है, तो यह निर्माण गुणवत्ता, तकनीकी निगरानी तथा जवाबदेही की व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। इस संबंध में संगठन द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को औपचारिक शिकायत प्रस्तुत कर उच्च स्तरीय, निष्पक्ष तकनीकी जांच की मांग की गई है। साथ ही पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु सूचना के अधिकार के अंतर्गत संबंधित अभिलेख, गुणवत्ता परीक्षण रिपोर्ट, भुगतान विवरण एवं की गई कार्रवाई की जानकारी भी मांगी गई है, ताकि तथ्य जनता के सामने आ सकें। संगठन प्रशासन से अपेक्षा करता है कि जनहित एवं जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस मामले में शीघ्र, पारदर्शी एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा स्थल पर त्वरित सुधारात्मक कार्य कराया जाए। उक्त जानकारी उमेश कुमार चौधरी जिला अध्यक्ष, नर्मदापुरम अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा दी गई।

गौरव मालवीया
सोहागपुर (नर्मदापुरम) म.प्र.

0
287 views