logo

इटारसी में महाराणा प्रताप कप–2026 कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

इटारसी / राजपूत समाज इटारसी के तत्वावधान में म.प्र. राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता “महाराणा प्रताप कप–2026” का भव्य आयोजन 2 एवं 3 फरवरी 2026 को गांधी स्टेडियम, इटारसी में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से महिला एवं पुरुष वर्ग की टीमें भाग लेंगी। आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता का शुभारंभ 2 फरवरी 2026, सोमवार को प्रातः 9 बजे से होगा तथा फाइनल व समापन कार्यक्रम 3 फरवरी 2026, मंगलवार को संपन्न होगा। यह आयोजन इटारसी में प्रतिवर्ष होने वाली ऐतिहासिक कबड्डी प्रतियोगिता की परंपरा को आगे बढ़ा रहा है।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सीता शरण शर्मा (विधायक) को आमंत्रण दिया गया है। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे एवं जय किशोर चौधरी को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। राजपूत समाज इटारसी ने क्षेत्र के खेलप्रेमियों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस भव्य आयोजन को सफल बनाएं।
आयोजक: राजपूत समाज इटारसी
स्थान: गांधी स्टेडियम,

गौरव मालवीया
सोहागपुर (नर्मदापुरम) MP

0
0 views