logo

कुरुद के युवाओं को मिला सफलता का मंत्र, डॉ. बिंद्रा ने सिखाया—जितना बड़ा सोचोगे, उतना बड़ा पाओगे

धमतरी। कुरुद विधानसभा के युवाओं को शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नई दिशा देने के उद्देश्य से मंगलवार को नगर के अटल बिहारी स्टेडियम में एक भव्य प्रेरक प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच डॉ. विवेक बिंद्रा रहे। जिन्होंने अपनी मशहूर बाउंस बैक सीरीज के माध्यम से हजारों युवाओं और व्यापारियों में जोश भरा।​डॉ. विवेक बिंद्रा ने मैनेजमेंट की बारीकियों को रामायण-महाभारत के पात्रों के माध्यम से बेहद सरल अंदाज में समझाया। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए खुद पर विश्वास करना अनिवार्य है।डॉ. बिंद्रा ने युवाओं को मंत्र देते हुए कहा कि खुद पर बिलीव करना सीखें। अगर आपका बिलीव मजबूत होगा तो आप अविश्वसनीय काम भी कर लेंगे। आप जीवन में उतना ही बड़ा कर सकते हैं जितना बड़ा आप सोच सकते हैं। यदि आप अपनी अर्निंग बढ़ाना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपनी लर्निंग बढ़ाइए।​

युवाओं को चुनौतीपूर्ण दौर से निपटने में सक्षम बनाएगा डॉ बिंद्रा का मार्गदर्शन : अजय

इससे पहले कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर ने डॉ. बिंद्रा का स्वागत करते हुए वर्तमान वैश्विक परिदृश्य पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में एआई के कारण रोजगार के अवसर या तो प्रभावित हो रहे हैं या उनका स्वरूप बदल रहा है। ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि डॉ. बिंद्रा का मार्गदर्शन युवाओं को इस चुनौतीपूर्ण दौर से निपटने में सक्षम बनाएगा।जब हमारे क्षेत्र का युवा मानसिक रूप से सशक्त और प्रेरित होगा, तभी हम एक विकसित और आत्मनिर्भर कुरुद का निर्माण कर पाएंगे।अजय फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ बिंद्रा ने बेहतरीन स्पीच लैंग्वेज और म्यूजिक कॉम्बिनेशन से युवाओं में जोश भरा। कार्यक्रम मेंस्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, शिक्षक, स्थानीय व्यापारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

*जितना बड़ा चिंतन, उतनी बड़ी सफलता-डॉ बिंद्रा*

​डॉ. विवेक बिंद्रा ने कुरुद के युवाओं को मानसिक मजबूती का मंत्र देते हुए कहा कि अक्सर लोग समस्याओं के आने पर चिंता में डूब जाते हैं, जो केवल ऊर्जा को नष्ट करती है। इसके विपरीत, सफल लोग चिंतन करते हैं।उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि जो पहले से मैदान में है, वही जीत का हकदार है। आज का युग फास्ट मूवर का है। अगर आपके पास नया आइडिया है और आप मार्केट की डिमांड के अनुसार खुद को ढाल सकते हैं, तो आप किसी भी पुराने स्थापित खिलाड़ी को पछाड़कर वैश्विक स्तर पर पहचान बना सकते हैं।डॉ. बिंद्रा ने आगे कहा कि व्यापार में अब पहले आओ-पहले पाओ वाला दौर पीछे छूट रहा है। अब समय स्मार्ट वर्क और इनोवेशन का है। अगर आपके पास कोई ऐसा आइडिया है जो लोगों की समस्याओं को सुलझाता है और जिसकी बाजार में मांग है, तो आप स्थापित दिग्गजों को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

डॉ. बिंद्रा ने प्रतियोगिता और बाजार के समीकरणों को समझाते हुए एक बेहद व्यावहारिक बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जरूरी नहीं है कि जो व्यापार या क्षेत्र में पहले आया है, वही हमेशा बड़ा रहेगा। आज के दौर में वह व्यक्ति बाजी मारेगा जो नए आइडिया और मार्केट की वर्तमान मांग को समझकर काम करेगा। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि पुराने अनुभवों से ज्यादा आज इनोवेशन और कस्टमर की जरूरत को समझना जरूरी है।​डॉ. बिंद्रा ने आगे कहा कि व्यापार में अब पहले आओ-पहले पाओ वाला दौर पीछे छूट रहा है। अब समय स्मार्ट वर्क और इनोवेशन का है। अगर आपके पास कोई ऐसा आइडिया है जो लोगों की समस्याओं को सुलझाता है और जिसकी बाजार में मांग है, तो आप स्थापित दिग्गजों को भी पीछे छोड़ सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी सोच को केवल पारंपरिक ढर्रे तक सीमित न रखें, बल्कि मार्केट की नब्ज को पहचानें।

1
408 views