logo

ग्राम विकास इंटरमीडिएट कॉलेज में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन



रायबरेली। ग्राम विकास इंटरमीडिएट कॉलेज में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जागेश्वर प्रसाद पटेल द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं वंदन के साथ की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सरस्वती पूजा एवं वंदन में कक्षा 8 की सौम्या यादव ने मां सरस्वती की भूमिका निभाई, जबकि कक्षा 12 की शालिनी पटेल, आसमा पटेल, नैंसी यादव एवं नेहा यादव ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।
वहीं “दहेज प्रथा” पर आधारित नाट्य प्रस्तुति और “मिशन तिरंगा” कार्यक्रम ने उपस्थित अतिथियों एवं वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।

कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2025 यूपी बोर्ड की टॉपर मेधावियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं ग्राम प्रधान श्री राजेंद्र मौर्य द्वारा टॉपर विद्यार्थियों को साइकिल वितरित कर सम्मानित किया गया। कक्षा 12वीं की टॉपर अंशिका पांडे पुत्री भूपेंद्र कुमार पांडे एवं कक्षा 10वीं की टॉपर पायल पांडे पुत्री शशिनाथ पांडे रहीं।

अपने संबोधन में प्रधानाचार्य श्री जागेश्वर प्रसाद पटेल ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा दिलाएं, जिससे वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें और देश के विकास में योगदान दे सकें।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राम प्रकाश पटेल, श्री नरेंद्र यादव एवं सुश्री अनुराधा यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे, जिनमें बद्री प्रसाद यादव, शुभांशु पटेल, अनूप, ओ.पी. सिंह, रूबी यादव, प्रतिमा यादव, खुशी अवस्थी, रेनू पटेल, रेनू यादव, सुलोचना साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

1
70 views