logo

महाबोधि मंदिर में थाईलैंड की रानी ने की विशेष पूजा-अर्चना

• बोधगया में थाईलैंड की रानी का छह दिवसीय आध्यात्मिक प्रवास संपन्न

बोधगया के छह दिवसीय आध्यात्मिक दौरे पर पहुंचीं थाईलैंड की रानी चाओखुन फ्रा सिनीनेथा बिलासकल्याणी ने अपनी यात्रा के अंतिम दिन सोमवार को भी महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की। रानी ने मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष विधिवत पूजा की और मंगल कामना की। इसके पश्चात उन्होंने पवित्र बोधिवृक्ष के उत्तरी भाग में पारंपरिक बौद्ध रीति के अनुसार फूल और खीर अर्पित किया तथा गर्भगृह की परिक्रमा भी पूर्ण की। पूजा-अर्चना महाबोधि मंदिर के वरीय पुजारी भिक्षु डॉ. मनोज थेरो, भिक्षु डॉ. दीनानंद, भिक्षु चालिंदा सहित अन्य भिक्षुओं द्वारा संपन्न करायी गयी। इस अवसर पर बीटीएमसी की सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी ने कहा कि थाईलैंड की रानी की यह यात्रा गहरे धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व की रही है। उन्होंने बताया कि यह दौरा भारत और थाईलैंड के बीच प्राचीन बौद्ध सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने वाला साबित हुआ है। पूजा और दर्शन के उपरांत बीटीएमसी की ओर से रानी का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी, बीटीएमसी सदस्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह, भिक्षु डॉ. मनोज थेरो सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

8
1097 views