logo

अवैध कब्जे के विरोध में बंजारा समाज का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन सैय्यद अब्दुल वली की हुंकार—आर-पार की लड़ाई का ऐलान

नानपारा बहराइच ....नानपारा तहसील क्षेत्र में बढ़ते अवैध कब्जों के विरोध में बंजारा समाज ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा। समाज का आरोप है कि भू-माफियाओं द्वारा खुलेआम जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।
बंजारा समाज के नेता सैय्यद अब्दुल वली एवं कमाल अहमद के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। जानकारी के अनुसार नानपारा दिहाती क्षेत्र के शिवपुर रोड, इंद्रा नगर बनजारन टाणा में प्लाइवुड फैक्टरी के बगल स्थित करीब 6 बीघा जमीन पर तीन दिन पहले भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया। कब्जाई गई भूमि गाटा संख्या 37/13, 3703 बताई जा रही है। आरोप है कि पुराने स्ट्रक्चर को जेसीबी से ध्वस्त कर वहां नए टीन शेड लगा दिए गए।
प्रदर्शन के दौरान सैय्यद अब्दुल वली, जो कि जिला पंचायत के संभावित सदस्य प्रत्याशी भी हैं, ने कहा कि नानपारा तहसील क्षेत्र में भू-माफियाओं के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अवैध कब्जा अब आम बात हो गई है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बंजारा समाज अब खामोश नहीं बैठेगा और जरूरत पड़ी तो भू-माफियाओं के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
समाज के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

4
2352 views