logo

नालंदा में दहेज की बलि: सोने की चेन न मिलने पर गर्भवती महिला को जलाकर हत्या का आरोप

नालंदा में दहेज की बलि: सोने की चेन न मिलने पर गर्भवती महिला को जलाकर हत्या का आरोप

संक्षिप्त विवरण
बिहार के नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के मेहतरमा गांव में दहेज को लेकर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि सोने की चेन की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने दो महीने की गर्भवती महिला को जलाकर मार डाला। मायके पक्ष का कहना है कि शादी के बाद से ही महिला को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डीएसपी हिलसा ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

8
354 views