logo

शिक्षा के लिए जनसहभागिता की मिसालः अनियाला गांव ने विद्यालय विकास को दिए 10 लाख” “भविष्य की उड़ान“ नवाचार बनी प्रेरणा

राकेश अग्रवाल संवाददाता
सवाई माधोपुर, 27 जनवरी। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिले में संचालित अभिनव पहल “भविष्य की उड़ान” ग्रामीण समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता और सहभागिता को नई दिशा प्रदान कर रही है। इसी पहल से प्रेरित होकर सवाई माधोपुर जिले की ग्राम अनियाला (मलारना डूंगर) के ग्रामवासियों ने सरकारी विद्यालय के भौतिक विकास हेतु एक अनुकरणीय कदम उठाया है।
गांव के जागरूक नागरिकों एवं सरकारी कर्मचारियों सहित भामाशाहों ने सामूहिक प्रयास करते हुए सरकारी विद्यालय के विकास के लिए 10 लाख रुपए की सहयोग राशि एकत्रित की है। यह पहल ग्रामीण अंचल में शिक्षा के महत्व को लेकर बढ़ती सामाजिक चेतना, सामूहिक जिम्मेदारी एवं जनभागीदारी को दर्शाती है।
उक्त सहयोग राशि का चैक विद्यालय के संस्था प्रधान कल्लाराम मीना एवं ग्रामवासियों द्वारा मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना के अंतर्गत जमा करने हेतु जिला कलक्टर काना राम को सीडीईओ मीना लसाडिया एवं एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता की उपस्थित में सुपुर्द किया।
जिला कलक्टर ने ग्रामवासियों की इस सराहनीय पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया एवं इसे अन्य ग्रामों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना की विशेषता यह है कि जनसहयोग से प्राप्त राशि के अनुपात में राज्य सरकार द्वारा 60 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान प्रदान किया जाता है, जिससे विद्यालयों के विकास को और अधिक गति मिलती है।
कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा हेमराज मीणा ने बताया कि ग्रामवासियों द्वारा दिए गए 10 लाख रुपए के सहयोग से विद्यालय को राज्य सरकार की ओर से लगभग 15 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि प्राप्त होगी। इस प्रकार विद्यालय के भौतिक विकास हेतु कुल 25 लाख रुपए की राशि उपलब्ध हो सकेगी।
प्राप्त राशि से विद्यालय में विद्यार्थियों के बैठने हेतु तीन नवीन कक्षा कक्षों का निर्माण सहित अन्य आवश्यक भौतिक विकास कार्य कराए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर, सुरक्षित एवं आधुनिक शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर मलारना डूंगर सीबीईओ लक्ष्मण सिंह, एसीबीईओ जाकिर खान, पीईईओ चंद्र मोहन मीणा सहित ग्रामवासी झंडूराम मीणा, छगन लाल शर्मा, रामराज मीणा, रामस्वरूप बैरवा, हेमंत मीणा, शंभू दयाल योगी, बनवारी लाल एवं घासी लाल सैनी आदि उपस्थित रहे।

10
901 views