logo

कलेक्टर के निर्देशन में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर के निर्देशन में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

यातायात सुधार, सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना रोकथाम हेतु दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अपर कलेक्टर श्री रावत ने आईआरएडी/ईडीएआर, राहवीर योजना एवं गुड सेमेरिटन योजना के सफल क्रियान्वयन एवं राहवीरों को लाभान्वित किए जाने हेतु परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार बैनर एवं अन्य माध्यमों से सुनिश्चित किया जाए।
शहरी सीमा में ई-रिक्शा संचालन से उत्पन्न यातायात समस्याओं के समाधान हेतु परिवहन विभाग को 10 से 12 रूट निर्धारित करने के निर्देश दिए गए, ताकि यातायात को सुव्यवस्थित किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रैफिक सिग्नलों की टाइमिंग को यातायात के अनुरूप पुनः निर्धारित किया जाए।
अपर कलेक्टर ने एनएचएआई को छौंदा टोल प्लाजा के आसपास क्षतिग्रस्त डिवाइडरों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जहां भी विद्युत पोल के कारण यातायात आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही है, वहां एमपीईवी को एस्टीमेट तैयार कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। शहरी सीमा में आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में उन्होंने बताया कि कलेक्टर द्वारा देवरी गोशाला में आवश्यक कार्य कराने के निर्देश पूर्व में दिए जा चुके हैं। इस संबंध में नगर निगम को शीघ्र एस्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ट्रैफिक प्रभारी को रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाने एवं आवश्यकता अनुसार प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि सर्दी के मौसम एवं कोहरे के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार डाबर द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के संबंध में निर्देश दिए गए कि इन स्थलों पर पुनः संकेतक लगाए जाएं एवं सड़क किनारे आवश्यक मार्किंग की जाए, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने एनएचएआई को मुरैना-धौलपुर एवं मुरैना-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्गों के बीच क्षतिग्रस्त डिवाइडर रेलिंग को शीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
बैठक में पिछली सड़क सुरक्षा समिति बैठक के बिंदुओं की भी समीक्षा की गई। इस दौरान अवगत कराया गया कि एनएचएआई 552 एवं कैलारस-सबलगढ़ नगरीय सीमा में आवश्यक संधारण कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। साथ ही एमपीआरडीसी द्वारा उसैद मार्ग पर निर्देशानुसार संधारण कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। अपर कलेक्टर ने नगर निगम को निर्देश दिए कि जिन मैरिज गार्डन संचालकों एवं भवन स्वामियों को पूर्व में नोटिस जारी किए गए हैं, यदि वे नगर निगम की विधिवत अनुमति के बिना मैरिज गार्डन का संचालन कर रहे हैं अथवा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, तो ऐसे मैरिज गार्डनों पर सील करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में एसडीएम मुरैना श्री बीएस कुशवाह, एसडीएम सबलगढ़ सुश्री मेघा तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपाली चंदौरिया, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम के अलावा संबंधित थानों के टीआई एवं अन्य सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
-
#JansamparkMP #morena2026 #Morena

26
568 views