logo

मल्लांवाला में कुदरत का कहर: बारिश और ओलावृष्टि से ठिठुरा जन-जीवन ​कड़ाके की ठंड ने धारण किया विकराल रूप: ओलों की मार से फसलों पर संकट, जन-जीवन बेपटरी

मल्लांवाला में कुदरत का कहर: बारिश और ओलावृष्टि से ठिठुरा जन-जीवन
​कड़ाके की ठंड ने धारण किया विकराल रूप: ओलों की मार से फसलों पर संकट, जन-जीवन बेपटरी
​मल्लांवाला, 27 जनवरी (जोगिंदर सिंह खालसा):
क्षेत्र में मौसम के बदले मिजाज ने आज सुबह से ही हाहाकार मचा दिया है। आसमान में छाई काली घटाओं के बीच हुई मूसलाधार बारिश और भारी ओलावृष्टि ने पूरे इलाके को शीत लहर की आगोश में ले लिया है। इस अचानक आई प्राकृतिक आपदा ने जहां तापमान को शून्य के करीब धकेल दिया है, वहीं लोगों की दुश्वारियां भी कई गुना बढ़ा दी हैं।
​किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें कुदरत के इस प्रहार से सबसे ज्यादा चिंतित किसान वर्ग नजर आ रहा है। किसान गुरजंत सिंह व अन्य ने बताया कि हल्की बारिश फसलों के लिए अमृत समान थी, लेकिन इसके साथ हुई ओलावृष्टि ने गेहूं व अन्य फसलों को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ओलों की मार से फसलों के झड़ने और बिछने का खतरा पैदा हो गया है, जिससे किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
​सावधानी ही बचाव: प्रशासन मौसम विभाग की मानें तो अभी राहत के कोई आसार नहीं हैं। बारिश और ओलों के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है और विजिबिलिटी कम होने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने आम जनता को सलाह दी है कि इस हाड़ कंपाने वाली ठंड में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और केवल बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें।

0
25 views