बजरी माफिया के हौसले बुलंद: पत्रकार के घर में घुसकर जान से मारने की धमकी
गंगापुर, भीलवाड़ा: अवैध बजरी ट्रैक्टरों के वीडियो न्यूज़ बनाने पर बजरी माफिया ने पत्रकार प्रकाश चंद्र खारोल के घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। यह घटना रविवार सुबह 7:00 बजे की है, जब पत्रकार ने चीड़ खेड़ा के अंदर अवैध बजरी के ट्रैक्टरों का वीडियो बनाया था।बजरी माफिया सांवरमल जाट बागोर ने अपनी बोलरो लेकर पत्रकार के घर पहुंचा और उन्हें धमकी दी कि अगर आगे से कोई वीडियो अपलोड हुई तो जान से मार देंगे। पत्रकार के हाथ से फोन छीन लिया गया और जाति गत गाली गलौज कर धक्का मुखी की गई।सांवरमल जाट बागोर ने कहा कि वह जाट है और उनके जाटों के किसी भी ट्रैक्टरों के पत्रकार वीडियो बनाकर न्यूज़ नहीं बना सकता है। उन्होंने कहा कि वह दिन दहाड़े बजरी खनन करते हैं और करेंगे।पत्रकार प्रकाश चंद्र खारोल ने पुलिस थाना गंगापुर में मुकदमा दर्ज करवाया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।