logo

बूंदी जिले के मेडी छावड़ियों का नया गांव गोठड़ा इलाके में ओले गिरने से किसान व आवारा जानवरो का नुकसान की संभावनाएं

बूंदी जिले में 27 1 2026 शाम 5:00 के आसपास मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक मेडी गोठड़ा छाब डीयों का नया गांव में ओलावृष्टि होने से हैं किसानों की फैसले आवारा पशु धन पर नुकसान होने की जानकारी सूत्रों के मुताबिक अजय नागर ने बताया गया की मंडी में ओलावृष्टि से किसान और पशुधन प्रभावित होने की संभावना गोठड़ा से भी यही खबर नंदलाल नागर के द्वारा एवं महावीर जांगिड़ नरेश नगर के द्वारा छावडी यों का नया गांव से ओलावृष्टि होने की सूचना के अनुसार इस इलाके में किसानों की फ़सले व आवारा जानवरों को नुकसान की संभावनाएं

18
651 views