logo

राजस्थान,‌ झालावाड़, मनोहरथाना: अतिक्रमण और गौशाला धांधली को लेकर क्षत्रिय महासेना मुखर, आंदोलन की चेतावनी

मनोहरथाना: अतिक्रमण और गौशाला धांधली को लेकर क्षत्रिय महासेना मुखर, आंदोलन की चेतावनी
​अकलेरा/मनोहरथाना: क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बढ़ते अतिक्रमण और गौशालाओं में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना ने मोर्चा खोल दिया है। महासेना ने मनोहरथाना एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय में ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो एसडीएम कार्यालय के समक्ष विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
​आईटीआई और चारागाह भूमि पर भू-माफियाओं का कब्जा
​महासेना के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि प्रशासन की अनदेखी के कारण सरकारी संपत्तियों पर भू-माफिया हावी हैं।
​आईटीआई भवन: वर्ष 2020 में आईटीआई निर्माण के लिए आवंटित भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप है।
​चारागाह भूमि: सार्वजनिक और चारागाह भूमि पर भी लगातार अतिक्रमण हो रहा है।
​प्रशासनिक विफलता: पंवार के अनुसार, पूर्व में भी तहसीलदार और नगरपालिका को सूचित किया गया था, लेकिन अब तक न तो कोई जांच समिति बनी और न ही अतिक्रमण हटाया गया।
​गौशालाओं में 'कागजी' गोवंश और करोड़ों का खेल
​ज्ञापन में गौशालाओं के संचालन में बड़े घोटाले की आशंका जताई गई है। महासेना का आरोप है कि:
​अनुदान की हेराफेरी: गौशालाओं को सरकार से करोड़ों का अनुदान मिल रहा है, फिर भी गायें सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं।
​फर्जी बिलिंग: आरोप है कि कई गौशालाओं में रिकॉर्ड पर तो गोवंश मौजूद है, लेकिन धरातल पर संख्या नगण्य है। केवल फर्जी बिल-वाउचर के जरिए सरकारी पैसे का उठाव किया जा रहा है।
​संरक्षण की मांग: सरकारी भवनों (थाना, अस्पताल, कोर्ट आदि) के निर्माण के बदले छोड़ी गई वैकल्पिक गोचर भूमि को भी सुरक्षित करने की मांग उठाई गई है।
​चेतावनी: संगठन ने स्पष्ट किया है कि प्रशासन की चुप्पी अब स्वीकार्य नहीं होगी। यदि सप्ताह भर में जांच शुरू नहीं हुई, तो आंदोलन उग्र होगा।

4
505 views