logo

"26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर"

"26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर
"जरा बेदार तो हो लेने दो,
हर कौम पुकारेगी
हमारे हैं हुसैन. "
प्राथमिक विद्यालय
सुल्तानपुर रोड सरायमोहिउद्दीनपुर
मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट भारत के सौजन्य से सरायमोहिउद्दीनपुर मे एक फ्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया .
जिसमें डॉ.एस.पी.गौतम एमबीबीएस डी. कार्डियो हर्ष हेल्प केयर क्लिनिक फैजाबाद रोड शाहगंज अपने पूरे स्टाफ के साथ पूरे समय उपस्थित रहे और झंडा रोहन में समस्त वरिष्ठ सम्मानित लोगों को निःशुल्क हृदय संबंधी स्वास्थ्य जांच एवं औषधियों वितरित किया साथ ही उनके सहायक डॉ विवेक कुमार फैमिली केयर क्लिनिक खुटहन रोड सरायमोहिउद्दीनपुर
डॉ अनिल कुमार आयुष क्लिनिक.सरायमोहिउद्दीनपुर बाल्य रोग विशेषज्ञ
डॉ .तैयब अंसारी मुख् एवं सौंदर्य विशेषज्ञ वेलकम डेन्टल क्लिनिक शाहगंज ने बच्चों के दंत परामर्श दिए और बच्चों को ट्रॉफी एवं ब्रश प्रदान किए.
डॉ संतोष कुमार नव जीवन क्लिनिक देव नगर ने अपना कीमती समय देकर लोगों की जांच मुफ्त सलाह एवं बच्चों को ट्राफी एवं स्वास्थ्य सभी सलाह प्रदान किए.
डॉ मुफीद अहमद.फिजियोलॉजी थिरेपी बड़ा गाँव
ने अपनी गरिमामय उपस्थित प्रदान की और बच्चोंको झंडा ट्राफी प्रदान किया शिक्षा के भविष्य केअमूल मार्गदर्शन एवं किसी प्रकार की शिक्षा संबंधी सहायता देने का बच्चों को बचन दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन श्री राम पलट बिन्द ( कोटेदार कोहडा )प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड न 15 के हाथो से हुआ.
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्रीं शेर बहादुर, सैयद गुलाम अब्बास रिज़वी, जनाब मोहम्मद नईम सेराजी, महंत श्री लक्ष्मण दास संत गुरु कबीर आश्रम मल हज का विशेषयोगदान रहा,जनाब वसी मोहम्मद निजाम वाहिद टेंट हाउस . आंशिक समय तक उपस्थित रहे
साथ ही अमित कुमार समाज सेवी जमुनिया,श्याम बहादुर प्रजा पति "मेरे देश की हालत "चैनल के यूट्यूबर, जनाब मोहम्मद लारैब खान साहब शायर ए अहलेबैत,मोह फजल ,अहद अब्बास खान शायर ए अहलेबैत, मोह मेराज खान, मोह सैयद सकलेन, राम बहादुर यादव,कल्पनाथ यादव,राजकुमार,
रियाजुल हक सम्मानित निर्भीक एवं कर्मठ जिला वरिष्ठ पत्रकार एवं चीफ जौनपुर, का अमुल्य विशेष सहयोग रहा .निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का कुशल संचालन संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष जनाब हुसैन हैदर खान साहब समाज सेवी के नेतृत्व में हुआ.
निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों के अलावा झंडा रोहन में आए बाहर गाँव के सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रगान के बाद निःशुल्क सलाह एवं औषधियाँ प्राप्त की.
यह संस्था विगत अनेकों वर्षों से जाति भावना से हट कर जरूरत मंद और बीमारों के लिए कार्य कर रहा है एवं समाज के बंचित लोगों की सहायता कर रहा है, क्षेत्र के लगभग हर कार्यक्रम में संस्था समाज कल्याण करने का हमेशा प्रयास रत रहता है.
कार्यक्रम के अंत मे संस्था के संचालक , संस्थापक एवं अध्यक्ष हुसैन हैदर खान साहब ने विद्यालय के प्राध्यापक ग्राम प्रधान एंव झंडा रोहन में आए सभी सहयोगियों को सेवा का अवसर देने के लिए आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में ऐसे आगामी कार्यक्रम करने का संकल्प लिया.

11
1468 views