logo

शादी में 25 लाख न देने पर तोड़ा रिश्ता व्हाट्स एप्प चैट और कॉल रिकॉर्डिंग वायरल करने की दी धमकी पुलिस ने युवक सहित 8 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा

बहेड़ी। मगनी में लाखों रूपये की नगदी और सामान लेने के बाबजूद शादी में 25 लाख रूपये की मांग को लेकर दहेज़लोभियों ने रिश्ता तोड़ दिया। आरोप है कि लड़का लड़की के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है और लड़की के नाम से रजिस्टर्ड गाड़ी से घटना घटित कर लड़की को फंसाने की भी धमकी दे रहा है। घटना के बाद लड़की के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसपर पुलिस ने आरोपी लड़की सहित उसके घर वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना देवरनियां के ग्राम वसुपुरा निवासी एक व्यक्ति का कहना है कि उसने दिनांक 09.12.2024 को तौफीक खान पुत्र सगीर खान निवासी तिलियापुर, थाना सीबीगंज, जनपद बरेली के साथ अपनी पुत्री का रिश्ता तय किया था। रिश्ता तय होने के बाद दिनांक 25.12.2024 को तौफीक खान उसके घर अपने परिवार के साथ आया, और उक्त तौफीक ने बात करने के बहाने उसकी पुत्री को घर की बैठक में बुला लिया। इसके बाद तौफीक ने दरवाजा अन्दर से बन्द कर दिया, और उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकतें कीं। घटना के बाद उसकी बेटी ने शर्म व बदनामी के कारण उक्त घटना के बारे में हम लोगों को कुछ नहीं बताया। दिनांक 25.06.2025 को सगीर पैलेस शादी हाॅल, तिलियापुर, सीबीगंज, बरेली में उसने अपनी पुत्री की सगाई कर दी। सगाई में उसने तौफीक के घर वालों की इच्छानुसार करीब 55 लाख रुपये खर्च किये थे, जिसमें नगद 20 लाख रूपये व पांच स्पेलेन्डर मोटर साइकिल, किया करेन्स क्लेव्स कार व तौफीक को एक सोने की चेन, सोने की अंगूठी, एक हीरे की अंगूठी, आईफोन, एक टाइटन की घड़ी, तौफीक की तीनों बहनों को सोने की अंगूठी, सोने के टोप्स, तौफीक की माता को सोने की झुमकी, नाक की नथ, सोने की अंगूठी, चांदी की पायल, चांदी के बिच्छे, तौफ़ीक के पिता को सोने की अंगूठी, तौफीक के 75 रिश्तेदारों के सूट व रूपडे कीमत लगभग 2,80,000/- रूपये दिया था।
तौफीक की सगाई में ब्रतानिया जमाने के चांदी के 101 सिक्के व 110 ग्राम चाँदी की प्लेट दी थी। इतना सबकुछ देने के बाबजूद तौफीक व उसके परिवार वाले खुश नहीं थे, और सगाई करने से मना करने लगे। बोले तुमने 40 लाख रुपये को कहा और 20 लाख रूपये नगद और दो वरना हम सगाई नही करेंगे। उसकी तरफ से आये कुछ लोगों के समझाने व उसके मिन्नत व खुशामद करने पर बड़ी मुश्किल से तौफीक व उसके घर वालों ने सगाई की रस्म पूरी की। सगाई के बाद तौफीक खान ने फोन करके अकेले में अलग-अलग स्थानों पर उसकी पुत्री को बुलाने की कोशिश की। पुत्री के मना करने व उसके बुलाये स्थान पर न जाने पर तौफीक व्हाट्स एप चेटिंग फोन कॉल्स को लेकर उसकी पुत्री को ब्लैकमेल कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोप है कि उसके द्वारा दी गयी वाहन जोकि उसकी पुत्री के नाम से रेजिस्टर्ड है से तौफीक खान अपराध व घटना कारित कर पुत्री को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगा। मजबूर होकर उक्त सभी घटना के बारे में उसकी पुत्री ने अपनी माता को सारी बात बतायी।
इसके बाद वह अपने बेटे व अन्य लोगों को साथ लेकर दिनांक 12.01 2026 उक्त तौफीक के घर गया और तौफीक के परिवार को बताया। इसपर तौफीक के घर वालों ने कहा कि उनका पुत्र ऐसा कुछ नहीं करेगा। जब उसने शादी की बात तय करने के लिये कहा तो तौफीक के पिता सगीर, माता फात्मा, बहन उजाला, रोशनी, तौसीफ खाँ, तौफीक के बहनोई मोहम्मत आरिफ, मोहम्मद इरशाद उर्फ गुड्डू निवासीगण ग्राम तिलियापुर थाना सीबीगंज, जिला बरेली शादी में 25 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। अतिरिक्त दहेज न देने पर शादी से इन्कार कर दिया। रिश्ता टूटने के बाद से उसकी पुत्री अवसाद में चली गयी है तथा उसकी समाज में काफी बदनामी हो रही है। लड़की का रिश्ता टूटने पर युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसपर पुलिस ने तौफीक खान पुत्र सगीर खान, सगीर खां, फातमा, पत्नी सगीर खां, उजाला पुत्री सगीर खां, रोशनी पुत्री सगीर खां, तौसीफ खां पुत्र सगीर खां, आरिफ पुत्र इस्लाम खां, इरशाद उर्फ गुड्डू पुत्र इलियास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

0
288 views