logo

सीओ ने पूर्व विधायक से कहा- आप दंगा कराना चाहते हैं, हर बार ड्रामा करते हैं

चंदौली जिले के सैयदराजा में सोमवार की रात मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन को लेकर सीओ और पूर्व विधायक आमने-सामने आ गए। दोनों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। सीओ देवेंद्र कुमार ने पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू को कहा कि आप दंगा कराना चाहते हैं और हर बार इसी तरीके से ड्रामा करते हैं। वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि विधायक के इशारे पर पुलिस ऐसा कर रही है, विसर्जन के लिए रोका जा रहा है।

सीओ ने पूर्व विधायक से कहा- आप दंगा कराना चाहते हैं, हर बार ड्रामा करते हैं

चंदौली जिले के सैयदराजा में सोमवार की रात मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन को लेकर सीओ और पूर्व विधायक आमने-सामने आ गए। दोनों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। सीओ देवेंद्र कुमार ने पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू को कहा कि आप दंगा कराना चाहते हैं और हर बार इसी तरीके से ड्रामा करते हैं। वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि विधायक के इशारे पर पुलिस ऐसा कर रही है, विसर्जन के लिए रोका जा रहा है।

#चन्दौली...
सरस्वती माता मुर्ती का विर्सजन को लेकर ....
सपा के पुर्व विधायक Manoj Kumar Singh व सीओ आमने सामने.... वीडियो वायरल
#हाईपर कौन वीडियो....ऐसा होना चाहिए...
#videoviralシ #uppolice2026 #सैयदराजा
Chandaulinews chandaulipolice
समाजवादी पार्टी चंदौली
followforfollowback खादी व खाकी का वीडियो वायरल

0
0 views