logo

आप आदमी पार्टी का झंडोतोलन बोकारो कार्यक्रम संपन्न.

आम आदमी पार्टी बोकारो जिला का झंडोत्तोलन कार्यक्रम 26 जनवरी के उपलक्ष में स्थानीय सेक्टर चार सिटी सेंटर कार्यालय के समक्ष आयोजित किया गया। जोनल पर्यवेक्षक विधान चंद्र राय ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के बाद देशभक्ति के नारे लगापे गये। वक्ताओं ने आजादी के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों और महापुरुषों के संघर्ष को याद किया। साथ ही वर्तमान केंद्र सरकार के लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ाने की नीतियों पर चिंता व्यक्त करते हुए आम लोगों को संघर्ष करने की अपील की गयी।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश, प्रदेश समन्वय समिति सदस्य मंजुला देवी, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, जिला प्रभारी अरविंद विकाश, जिला प्रवक्ता मिथिलेश गिरि, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, मजदूर प्रकोष्ठ प्रभारी गयासुद्दीन अंसारी, सतीश चंद्र गुप्ता, राहुल शर्मा, संजय कुमार, अनंत कुमार पांडेय, डा संजय, पंकज कुमार, रिंकू कुमारी, रीना, अनिका, माही, महताब, अश्विनी कुमारी, कमल किशोर प्रसाद, विजय रजवार, गजेंद्र महतो, अनिल महतो, दीपक पोद्दार, मो इस्राइल, जैनुल अंसारी, शहजाद, असगर खान सहित अन्य उपस्थित थे।

सौजन्य : ए वी सोशल न्यूज़ नेटवर्क मीडिया झारखण्ड.

15
891 views