logo

मारपीट करने की महिला सुशीला आशा ने थाने में की शिकायत ।

मारपीट करने की महिला सुशीला आशा ने थाने में की शिकायत ।

कादरचौक/बदायूं। थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव निधानपुरा निवासी महिला ने बताया कि 27 जनवरी को सुबह करीब 9:30 बजे की बात है जगह के विवाद को लेकर गांव के ही रहने वाले ओमकार पुत्र रतिराम रामनिवास, पूरनलाल पुत्रगण लाखन और रामनिवास लाठी डंडे लेकर मेरे घर पर आए और गंदी-गंदी गाली देने लगे जब महिला ने गाली देने से मना किया तो इसी बात पर महिला के साथ मारपीट करने लगे शोर शराबे की आवाज सुनकर परिवार के ही पोपराम मौके पर पहुंचे और महिला को बचाया उसके बाद सभी लोगों ने पोपराम के संग भी मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर चले गए जिस महिला के शरीर में गुम चोट आई है महिला ने थाना कादरचौक पहुंचकर मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत की है।

0
1085 views