logo

दिल्ली से काशीपुर लौट रही टैक्सी डंपर से टकराई, तीन की मौत, दो गंभीर घायल #upendrasingh

दिल्ली से टैक्सी में सवार होकर काशीपुर आ रहे पांच लोगों में से तीन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार, काशीपुर के ग्राम गुलजारपुर निवासी आकाश दीप छीना (26) पुत्र बलविंदर सिंह रविवार शाम टैक्सी लेकर दिल्ली गए थे। लौटते समय टैक्सी में उनके साथ यूपी के अफजलगढ़ कासमपुर गढ़ी निवासी शिक्षक खादिम (48) पुत्र मुनव्वर हुसैन, कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर निवासी फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक गुरजिंदर सिंह (30) पुत्र अवतार सिंह, अफजलगढ़ के नेजे सराय निवासी मोहम्मद नईम पुत्र यूनूस तथा काशीपुर के मोहल्ला मझरा लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी राजे आलम पुत्र बुदूं हाजी सवार थे।
सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे आईटीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत पैगा पुलिस चौकी के ग्राम बांसखेड़ा खुर्द के पास तेज रफ्तार डंपर से टैक्सी की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे बैठे चालक समेत एक अन्य यात्री वाहन में फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
हादसे में टैक्सी चालक आकाश दीप छीना, शिक्षक खादिम और गुरजिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोहम्मद नईम और राजे आलम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को परिजनों द्वारा अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

0
0 views