
फ्लेक्स में फोटो न होने पर विधायक शिव अरोरा नाराज, कार्यक्रम डिस्टर्ब करने की दी चेतावनी
#upendrasingh
रुद्रपुर शहर के बागवाला क्षेत्र में आयोजित जन-जन की सरकार, जन-जन द्वार कार्यक्रम के दौरान फ्लेक्स में फोटो न लगने को लेकर विधायक शिव अरोरा नाराज हो गए। नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि उन्होंने कार्यक्रम को डिस्टर्ब करने की चेतावनी देते हुए 15 मिनट के भीतर नया फ्लेक्स लगाने को कहा।
रविवार को बागवाला में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। मंच पर प्रशासनिक अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। दोपहर के समय विधायक शिव अरोरा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। गेट से लेकर मंच तक कई फ्लेक्स लगाए गए थे, लेकिन किसी भी फ्लेक्स में उनका फोटो नहीं था।
इसी बात को लेकर विधायक शिव अरोरा भड़क गए। उनका कहना था कि कार्यक्रम उनकी विधानसभा में हो रहा है और फ्लेक्स में उनका फोटो न होना गलत है। उन्होंने आपत्ति जताई कि फ्लेक्स में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का फोटो लगाया गया है। विधायक का कहना था कि फ्लेक्स में या तो केवल मुख्यमंत्री का फोटो होना चाहिए था या फिर जब सभी के फोटो लगाए गए हैं तो उनका फोटो क्यों नहीं है।
विधायक का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने कार्यक्रम को बाधित करने की चेतावनी देते हुए 15 मिनट के भीतर फ्लेक्स बदलने के निर्देश दे दिए।