
पुलिस का मनोबल बढ़ा: उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित
हरियाणा, हांसी एसपी अमित यशवर्धन ने दी प्रशंसा पत्र; साइबर ठगी, हथियार तस्करों और संगठित अपराध पर प्रहार करने वाली टीमें ,पुलिस अधीक्षक हांसी श्री अमित यशवर्धन ने कर्तव्यनिष्ठा, उत्कृष्ट कार्य निष्पादन एवं सराहनीय सेवाओं के लिए 50 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। यह सम्मान उन पुलिस कर्मियों को दिया गया, जिन्होंने पूरी निष्ठा, साहस और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पुलिस विभाग की गरिमा को और सुदृढ़ किया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हांसी पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण, अपराधियों की धरपकड़ तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वालों में डीएसपी, थाना प्रभारी, अपराध शाखा प्रभारी, निरीक्षक, उप-निरीक्षक, मुख्य सिपाही एवं सिपाही शामिल हैं।
सम्मानित पुलिस टीमों द्वारा संगठित अपराधों पर कड़ा प्रहार, जबरन वसूली करने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, अवैध हथियार तस्करों की गिरफ्तारी, नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान, आर्थिक अपराध शाखा द्वारा बड़े ठगों को काबू कर लाखों रुपये की बरामदगी, चोरी की बड़ी वारदातों का सफल खुलासा तथा साइबर पुलिस थाना टीम द्वारा साइबर ठगों की गिरफ्तारी एवं लाखों रुपये की राशि की बरामदगी जैसे उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने सभी सम्मानित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार का सम्मान न केवल संबंधित कर्मियों का मनोबल बढ़ाता है, बल्कि पूरे पुलिस बल में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और सभी को ईमानदारी, लगन एवं पूर्ण समर्पण के साथ कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को आमजन के साथ संवेदनशील एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग और अधिक मजबूत हो सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसी प्रकार सम्मानित किया जाता रहेगा। हांसी पुलिस समाज की सुरक्षा, शांति व्यवस्था एवं कानून के राज को बनाए रखने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्य करती रहेगी।