
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पर कार्रवाई की मांग, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने महिलाओं संग कोतवाली में दिया धरना
#upendrasingh
रुद्रपुर में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा दर्जनों महिलाओं के साथ कोतवाली पहुंचीं और धरने पर बैठ गईं। इस दौरान उन्होंने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए न्याय की मांग की।
मीना शर्मा ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें आवाज पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की बताई जा रही है। उनका आरोप है कि इस वायरल ऑडियो के जरिए उनकी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया गया, साथ ही उनके चरित्र पर भी गंभीर लांछन लगाए गए।
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने एक साल पहले ही संबंधित थानों में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। मामला महिला आयोग तक भी पहुंचा, बावजूद इसके उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है। इससे आहत होकर वह अब महिलाओं के साथ कोतवाली पहुंचकर धरना देने को मजबूर हुई हैं।
मीना शर्मा ने यह भी कहा कि यदि यह ऑडियो एआई तकनीक या डीपफेक के माध्यम से तैयार किया गया है, तो इसकी भी गहन जांच पुलिस द्वारा की जानी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
धरने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल कोतवाली परिसर में माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रित बताया जा रहा है। मीना शर्मा और उनके समर्थकों ने साफ कहा है कि जब तक उन्हें न्याय का भरोसा नहीं मिलेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।