logo

ओशी फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह एवं कपड़ा बैंक समापन कार्यक्रम का आयोजन

भिवाड़ी। ओशी फाउंडेशन द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के साथ मनाया गया। इसी अवसर पर संस्था द्वारा संचालित कपड़ा बैंक सत्र का समापन कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। यह इस वर्ष का कपड़ा बैंक का अंतिम वितरण कार्यक्रम था, जिसके बाद अब अगला सत्र आगामी वर्ष आरंभ किया जाएगा।

संस्था द्वारा इस सत्र में कुल 9 बार कपड़ा वितरण अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत भिवाड़ी शहर की विभिन्न झुग्गी बस्तियों में कुल 5000 कपड़े जरूरतमंद परिवारों, बच्चों एवं बुजुर्गों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस अभियान का उद्देश्य कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करना रहा।

गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ स्त्री शक्ति केंद्र में सभी महिलाओं द्वारा मां भारती के पूजन के साथ हुआ, जिसके उपरांत राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर शक्ति केंद्र की महिलाओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रितु अग्रवाल जी, अनुप्रिया शर्मा जी, रेखा शर्मा जी, संस्था के प्रधान विवेक शर्मा जी एवं गिरिराज गुप्ता जी उपस्थित रहे। सभी महिलाओं ने स्त्री शक्ति केंद्र को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में और अधिक सक्रिय बनाने का संकल्प लिया।

इसके पश्चात सेक्टर-3 स्थित ओपन एयर क्लास में बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। 180 बच्चों को नए स्कूल बैग, मिठाइयां, बिस्किट एवं जलपान वितरित किया गया। बच्चों द्वारा राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत एवं कविताएं प्रस्तुत की गईं, जिससे वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।

इस अवसर पर विवेक शर्मा जी, गिरिराज गुप्ता जी, हंस दत्त जी शर्मा, शशिकांत शर्मा, अभिषेक दुबे, मनोज, प्रदीप, पंकज, शंकर सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। बच्चों का उत्साह और सहभागिता देखने योग्य रही।

ओशी फाउंडेशन का यह आयोजन सेवा, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और मानवता के मूल्यों को समर्पित रहा।

0
196 views