logo

गायघाट में विकास की रफ्तार तेज: दो नई योजनाओं का शिलान्यास, कांटा–महुआरा पुल की उठी मांग विधायक कोमल सिंह ने किया शिलान्यास

मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड अंतर्गत कांटा पिरौछा दक्षिणी पंचायत और बखरी पंचायत में रविवार को विकास कार्यों की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया। स्थानीय विधायक कोमल सिंह ने दोनों पंचायतों में दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास कर ग्रामीणों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने का भरोसा दिलाया।
विधायक ने कांटा पिरौछा दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 5 में महिला मंडल के समीप पेयजल निर्माण योजना का शिलान्यास किया। इस योजना से क्षेत्र की महिलाओं और ग्रामीणों को स्वच्छ और सुलभ पेयजल उपलब्ध होने की उम्मीद है। वहीं, बखरी पंचायत के वार्ड संख्या 3 में पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया, जिससे आवागमन में सुविधा के साथ-साथ जलजमाव की समस्या से भी राहत मिलेगी।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान महुआरा और कांटा गांव के ग्रामीणों ने विधायक से कांटा–महुआरा के बीच पुल निर्माण की पुरजोर मांग रखी। ग्रामीणों का कहना था कि पुल नहीं होने के कारण बरसात के मौसम में आवागमन बाधित हो जाता है और बच्चों, किसानों तथा मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों की मांग पर विधायक कोमल सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा, “नीतीश सरकार में विकास का काम तेजी से हो रहा है। गायघाट प्रखंड के सभी आवश्यक कार्यों की सूची तैयार कर वरीय स्तर पर भेजी जा रही है। आने वाले दिनों में यहां विकास का असर साफ दिखेगा।” उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर पंचायत तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचें।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शशांक शेखर चौहान, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जयप्रकाश गामी, पंसस संजागर सहनी, आदिल कुमार साहिल, प्रशांत ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार जताया और क्षेत्र में और अधिक योजनाएं लाने की मांग की।

22
1039 views