
ऑरेंज अलर्ट के चलते रुद्रपुर में बुधवार को कक्षा 12 तक के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद
#upendrasingh
रुद्रपुर में मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले में कहीं हल्की बारिश तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए बुधवार (कल) को जिले के सभी सरकारी और अर्धसरकारी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह आदेश कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी व अर्धसरकारी विद्यालयों पर लागू होगा। इसके साथ ही जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बुधवार को बंद रहेंगे।
हालांकि जिन विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी या प्री-बोर्ड परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं, उन्हें विशेष छूट दी जा सकती है। ऐसे स्कूलों को पहले मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की कक्षाएं या परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी।
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए बच्चों को घर में सुरक्षित रखें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और मौसम में बदलाव के अनुसार आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।