सुन्दरनगर थाना में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
संविधान, संप्रभुता एवं सेवा के संकल्प के साथ आज सुन्दरनगर थाना में 77वाँ गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुंदर नगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा द्वारा थाना परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा उपस्थित जवानों, अधिकारियों एवं सुंदर नगर निवासीयो को राष्ट्र के प्रति निष्ठा एवं कर्तव्य पालन का संदेश दिया गया।
समारोह के समापन पर जवानों तथा सुंदर नगर निवासियों के लिये मिठाई पैकेट का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कार्मिकों एवं परिवारजनों ने सहभागिता की। पूरे आयोजन के दौरान सुंदर नगर थाना परिसर में देशभक्ति के वातावरण से ओत-प्रोत रहा।