logo

*जिले में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज l

*जिले में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया*

*मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज*

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झलका देशभक्ति का रंग*
....................................... संवाददाता ✍️...
सादिक अख्तर
जिला बुरहानपुर, मध्यप्रदेश

बुरहानपुर/26 जनवरी, 2026/- जिले में 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षाेल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन नेहरू स्टेडियम, बुरहानपुर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश सरकार के जल संसाधन विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने गरिमामय वातावरण में विधिवत् रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

मुख्य समारोह में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्काे, पूर्व विधायक श्रीमति सुमित्रा कास्डेकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इसके साथ ही कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, वनमंडलाधिकारी श्री विद्याभूषण सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सृजन वर्मा, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, गणमान्य नागरिकगण एवं बड़ी संख्या में स्कूली व महाविद्यालयीन विद्यार्थी उपस्थित रहे।

*परेड निरीक्षण एवं संदेश वाचन*

मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमांडर से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जिलेवासियों के नाम शुभकामना संदेश का वाचन किया, जिसे उपस्थितजनों द्वारा सुना गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री सिलावट द्वारा एकता के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे भी छोड़े गए वहीं उन्होंने लोकतंत्र सेनानियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित भी किया।

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा देशप्रेम का रंग*

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर राष्ट्र प्रेम और उत्साह का रंग भर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गुरूकुल एकेडमी खड़कोद ने प्रथम, मेक्रो विजन एकेडमी ने द्वितीय तथा नेहरू मॉन्टेसरी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट द्वारा शासकीय कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा झॉकियां भी प्रदर्शित की गयी।

9
823 views