logo

श्याम बाबा की भक्ति में रंगा ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र, विशाल भंडारे का आयोजन,3.5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण की महाप्रसादी।

कोटा। अनंतपुरा स्कीम स्थित स्काई पार्क मल्टी के समीप, ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में श्री श्याम महोत्सव एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इसके उपरांत 26 जनवरी को विशाल महाप्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें 3,500 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

आयोजन संयोजक पंकज बजाज ने बताया कि कार्यक्रम श्री श्याम मित्र मंडल संस्था के सानिध्य में श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ। श्याम बाबा का प्रसाद भक्तों को भावपूर्ण वातावरण में वितरित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई।

दोपहर 12 बजे से प्रारंभ भंडारा सायं 5 बजे तक चला। इस दौरान लगभग 3.5 हजार श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। सेवा कार्य में आशीष अग्रवाल, मयंक जैन, लाकेश अग्रवाल, जतिन, हरिश बजाज, राजेश गोयल, कमल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सहित अनेक समाजसेवियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

1
153 views