logo

बड़े लाट साहब जुलूस के लिए पुलिस ने किया मार्ग निरीक्षण

शाहजहाँपुर, 27 जनवरी: आगामी ‘बड़े लाट साहब’ जुलूस के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के साथ जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने रिहर्सल ड्यूटी में लगे पुलिस बल की व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, बैरियर प्वाइंट, पिकेटिंग व्यवस्था तथा संवेदनशील स्थलों की पहचान का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने पैदल गश्त मार्ग, संभावित पुलिस बल तैनाती, एम्बुलेंस और फायर यूनिट की उपलब्धता की भी समीक्षा की।

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जुलूस मार्ग पर सतत निगरानी रखी जाए, संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल और दंगा नियंत्रण उपकरण तैनात किए जाएँ, तथा ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों की जानकारी आमजन को पहले से दी जाए और जाम की स्थिति न बनने पाए।

उन्होंने अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई करने, अधिक भीड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों तथा आयोजकों के साथ समन्वय बनाकर शांति सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने आयोजनकर्ताओं से संवाद कर तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत एवं सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जुलूस के सफल, सुरक्षित और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तत्पर है और सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय से पूर्व पूर्ण कर ली जाएँगी।

1
24 views