logo

मल्लांवाला में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम: तिरंगे की आन-बान और शान के साथ मनाया गया उत्सव नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण; पुलिस गार्दने दी सलामी।

मल्लांवाला में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम: तिरंगे की आन-बान और शान के साथ मनाया गया उत्सव
​नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण; पुलिस गार्द ने दी सलामी, देशभक्ति के गीतों से सराबोर हुआ कार्यक्रम
​मल्लांवाला (जोगिंदर सिंह खालसा):
देश के 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर नगर पंचायत मल्लांवाला में एक विशेष और भव्य समारोह का आयोजन किया गया। नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती करमजीत कौर एवं महाबीर सिंह दूलेवाला ने गर्व के साथ तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के तुरंत बाद पुलिस की टुकड़ी ने राष्ट्रध्वज को सलामी (Guard of Honour) दी, जो उपस्थित जनसमूह के लिए आकर्षण का केंद्र रही।
​प्रेरणादायक संबोधन: इस अवसर पर महाबीर सिंह संधू ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान की शक्ति और देश की अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने नई पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में अपना सक्रिय योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
​विशेष आकर्षण: 'शहीद सुखविंदर सिंह स्कूल ऑफ एमिनेंस' के प्रतिभावान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान ने सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों, पंचायत स्टाफ और मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह का समापन 'भारत माता की जय' के उद्घोष के साथ हुआ।

14
737 views