logo

*प्रेस विज्ञप्ति* *​तामासिवनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, शान से फहराया तिरंगा* ​ तामासिवनी में जगह जगह ध्वजारोहण किया गया

तामासिवनी में जगह जगह ध्वजारोहण किया गया इसी कड़ी में तामासिवनी के मंडी चौक में गांव के बुजुर्ग नागरिक पुनाउ यादव ने ध्वजारोहण किया और बस स्टैण्ड तामारिसवनी में गणतंत्र दिवस का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम और गौरव के साथ मनाया गया प्रिंटिंग प्रेस व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन नवापारा राजिम अंचल, आइसेक्ट कम्प्यूटर एजुकेशन इंस्टीट्यूट तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया
​मुख्य अतिथि एवं गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभय सिंह ठाकुर सामाजिक समरसता संयोजक RSS जिला-रायपुर ग्रामीण रहे जिन्होंने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी कार्यक्रम की अध्यक्षता टूकेश सिन्हा अध्यक्ष, प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन नवापारा राजिम ने की ​विशेष अतिथि के रूप में त्रिलोक साहू सचिव प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन नवापारा राजिम ऋषभ देव शर्मा उपस्थित रहे ​समारोह की झलकियाँ में अंतरराष्ट्रीय सेंड आर्टिस्ट हेमचन्द साहू ने थर्माकोल से भारत माँ का नक्शा बनाया जो आकर्षक का केंद्र रहा फिर सुबह 8:00 बजे राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभय सिंह ठाकुर ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संदेश दिया वहीं पूर्व मेजर ऋषभ देव शर्मा जी ने सैनिकों के बलिदान और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को याद किया
​समारोह में स्थानीय नागरिकों प्रिंटिंग प्रेस संघ के सदस्यों और विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं आयोजकों में से भानु प्रताप साहू ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भानु प्रताप साहू, सुरेश तारक, आइसेक्ट कम्प्यूटर एजुकेशन इंस्टीट्यूट के राजू योगेंद्र तारक,गणपद साहू, चेतन साहू, भुनेश्वर साहू, आशीष साहू, रविकान्त तारक(सोनु दीवाना), खुशबू साहू, प्रीति साहू, सागर डांडेकर, अश्वनी साहू, प्रकाश साहू, झनक तारक, डॉक्टर सेवक साहू, दानु साहू, टाकेश्वर सिन्हा, कृष्णा साहू, तोषण साहू, मोहन निर्मकर, कुमेंद्र साहू, गेंद साहू, खेमराज निर्मकर, मोनु तारक, धनेश्वर साहू, आदि उपस्थित थे*

तामासिवनी में जगह जगह ध्वजारोहण किया गया इसी कड़ी में तामासिवनी के मंडी चौक में गांव के बुजुर्ग नागरिक पुनाउ यादव ने ध्वजारोहण किया और बस स्टैण्ड तामारिसवनी में गणतंत्र दिवस का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम और गौरव के साथ मनाया गया प्रिंटिंग प्रेस व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन नवापारा राजिम अंचल, आइसेक्ट कम्प्यूटर एजुकेशन इंस्टीट्यूट तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया
​मुख्य अतिथि एवं गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभय सिंह ठाकुर सामाजिक समरसता संयोजक RSS जिला-रायपुर ग्रामीण रहे जिन्होंने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी कार्यक्रम की अध्यक्षता टूकेश सिन्हा अध्यक्ष, प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन नवापारा राजिम ने की ​विशेष अतिथि के रूप में त्रिलोक साहू सचिव प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन नवापारा राजिम ऋषभ देव शर्मा उपस्थित रहे ​समारोह की झलकियाँ में अंतरराष्ट्रीय सेंड आर्टिस्ट हेमचन्द साहू ने थर्माकोल से भारत माँ का नक्शा बनाया जो आकर्षक का केंद्र रहा फिर सुबह 8:00 बजे राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभय सिंह ठाकुर ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संदेश दिया वहीं पूर्व मेजर ऋषभ देव शर्मा जी ने सैनिकों के बलिदान और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को याद किया
​समारोह में स्थानीय नागरिकों प्रिंटिंग प्रेस संघ के सदस्यों और विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं आयोजकों में से भानु प्रताप साहू ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भानु प्रताप साहू, सुरेश तारक, आइसेक्ट कम्प्यूटर एजुकेशन इंस्टीट्यूट के राजू योगेंद्र तारक,गणपद साहू, चेतन साहू, भुनेश्वर साहू, आशीष साहू, रविकान्त तारक(सोनु दीवाना), खुशबू साहू, प्रीति साहू, सागर डांडेकर, अश्वनी साहू, प्रकाश साहू, झनक तारक, डॉक्टर सेवक साहू, दानु साहू, टाकेश्वर सिन्हा, कृष्णा साहू, तोषण साहू, मोहन निर्मकर, कुमेंद्र साहू, गेंद साहू, खेमराज निर्मकर, मोनु तारक, धनेश्वर साहू, आदि उपस्थित थे

6
478 views