logo

अनुसूचित जाति व जनजाति के बेरोजगार युवक-युवतियों से पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित



पांच दिवसीय प्रशिक्षण कंटिग, टेलरिंग, बेकरी, फल एवं सब्जी प्रसंस्करण, स्प्रे तकनीक व नर्सरी उत्पादन पर आधारित : डॉ सतपाल राठी, केवीके ऊझा


पानीपत, 27 जनवरी ( निर्मल सिंह ) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केंद्र गाँव ऊझा जिला-पानीपत (हरियाणा) द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बेरोजगार नवयुवकों एवं युवतियों के लिए पानीपत जिले में पाँच दिवसीय सात व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र गाँव ऊझा जिला-पानीपत (हरियाणा) में किया जाएगा। यह कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. बी.आर. काम्बोज चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय तथा डॉ. रमेश कुमार निदेशक विस्तार शिक्षा के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। केंद्र के संयोजक डा0 सतपाल सिहं ने बताया कि इन प्रशिक्षणों में दो कटिंग एवं टेलरिंग, एक बेकरी, दो फल एवं सब्जी प्रसंस्करण, एक स्प्रे तकनीक तथा एक नर्सरी उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में दिव्यांग जरूरतमंद विधवा बेसहारा एवं बेरोजगार व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी। एक ही परिवार से अथवा पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके व्यक्ति को दोबारा प्रशिक्षण नहीं दिया जाएगा। इन प्रशिक्षणों का उद्देश्य लाभार्थियों के जीवन स्तर में सुधार करना तथा उन्हें स्वरोजगार अपनाने हेतु प्रेरित करना है। प्रशिक्षण से संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान आवश्यक होगा तथा प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार अपनाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार अपने सभी जरूरी कागजों के साथ आवेदन 02.02.2026 तक कृषि विज्ञान केंद्र, ऊझा, पानीपत में जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फैमिली पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो रंगीन फोटो, बैंक पासबुक के मूल दस्तावेज तथा एक-एक फोटोप्रति अवश्य लगाएँ।

74
4792 views