logo

विधायक ने पीड़ित दलित किसान को हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और ए

उत्तराखंड देहरादून सहसपुर विधानसभा
रिपोर्टर : मनोज चौहान
– किसान की जमीन पर जबरन कब्जे की कोशिश! दबंग अकबर बलिउद्दीन पर आरोप — विधायक ने एसडीएम को जांच सौंपी, सख्त कार्रवाई का ऐलान
:– देहरादून के निकट सेलाकुई इलाके में एक दलित बुजुर्ग किसान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। विकासनगर तहसील के रामपुर क्षेत्र में पीड़ित किसान ज्योति राम का कहना है कि दबंग अकबर बलिउद्दीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी पैतृक जमीन पर जबरन घुसकर लाठी-डंडों से हमला किया।
पीड़ित किसान के अनुसार, आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। हालात इतने खतरनाक हो गए कि किसान और उनकी पत्नी किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग पाए। पीड़ित का आरोप है कि दबंग अकबर बलिउद्दीन ने "अब यह जमीन हमारी है" कहते हुए जबरन कब्जे की कोशिश की। विरोध करने पर उनकी जमीन पर बने टीनशेड और गेट को उखाड़ फेंका गया। किसान का दावा है कि जाली दस्तावेजों के आधार पर कोर्ट से स्टे लिया गया था, लेकिन उसी का दुरुपयोग कर यह कार्रवाई की गई।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा। अवैध कब्जे की कोशिश को नाकाम कर दिया गया और स्थिति बहाल कर दी गई।

सहसपुर विधानसभा के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और सख्त बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार गरीब किसानों की जमीन हड़पने वालों पर नकेल कसने का काम कर रही है।

विधायक ने स्पष्ट किया कि ऐसी ताकतों को पनपने नहीं दिया जाएगा और उनके मनसूबे किसी भी हाल में पूरे नहीं होने दिए जाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार ऐसी हर कोशिश के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी, ताकि कमजोर वर्गों की सुरक्षा बनी रहे।

विधायक ने पीड़ित दलित किसान को हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार को पूरे प्रकरण की जांच के आदेश सौंपे।

सरकार के स्तर पर कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।

अब जांच के आदेशों और आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं। क्या यह मामला जमीन विवादों में सख्त उदाहरण बनेगा?

बाइट :– पीड़ित किसान ज्योति राम

बाइट :– सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर

0
266 views