logo

सांगोद उपजिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए व्हील चेयर दान।

Aima
राजकुमार कुशवाहा ।
सांगोद ब्लॉक सवांददाता ।।


सांगोद-आज दिनांक 27 जनवरी 2026 को उपजिला चिकित्सालय सांगोद में मरीजों के उपयोग हेतु व्हील चेयर स्वर्गीय दिनेश पोकरा पुत्र स्वर्गीय दाऊ दयाल पोकरा सांगोद की पुण्य स्मृति में सप्रेम भेंट की गई। डॉ. रविकांत, पीएमओ सांगोद हॉस्पिटल ने बताया कि इनके द्वारा पिछले वर्ष भी मरीजों के लिए स्ट्रेचर दी गई थी। इस तरह से सांगोद में और भी दानदाताओं द्वारा समय-समय पर मरीजों के हित में उपकरण दिए जा चुके हैं। सभी को हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा धन्यवाद दिया गया। डॉ. उमा शंकर जी पहाड़िया, डॉ. चेतन जी सुवालका, डॉ. मोहम्मद तौफीक, डॉ. रेनू राय, नर्सिंग कर्मचारी आशीष नामा, रविन्द्र जैलिया, रामभरोष, अशोक गौड़, मंजू मीणा और सामाजिक कार्यकर्ता बृजसुन्दर शर्मा उपस्थित रहे।

25
1788 views