logo

UGC विनियम 2026 को लेकर चंद्रशेखर आज़ाद का बयान, भीम आर्मी–ASP ने किया समर्थन



लखनऊ/दिल्ली।

उच्च शिक्षा संस्थानों में भेदभाव समाप्त करने के उद्देश्य से लाए गए UGC (उच्च शिक्षा संस्थानों में समता के संवर्द्धन हेतु) विनियम, 2026 को लेकर जारी विरोध पर भीम आर्मी–आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने कड़ा रुख अपनाया है।
X (पूर्व ट्विटर) पर जारी पोस्ट में चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि
UGC विनियम 2026 का विरोध करना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों के छात्रों के अधिकारों के खिलाफ एक भ्रामक और संगठित प्रयास है, जो सामाजिक न्याय के मूल सिद्धांतों के विरुद्ध है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विनियम का मूल उद्देश्य
उच्च शिक्षा संस्थानों में धर्म, जाति, नस्ल, लिंग, जन्म-स्थान और दिव्यांगता के आधार पर होने वाले भेदभाव को समाप्त करना है, विशेष रूप से
SC, ST, OBC, EWS और दिव्यांग छात्रों के अधिकारों की रक्षा करना है।
चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि
उच्च शिक्षा संस्थानों में पूर्ण समता और समावेशन को सुनिश्चित करने के लिए लाए गए इस विनियम का
भीम आर्मी–आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) पूर्ण समर्थन करती है।
उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि
भ्रामक प्रचार से बचते हुए इस कानून के वास्तविक उद्देश्य को समझें और
सामाजिक न्याय एवं समान अवसरों के पक्ष में एकजुट हों।

4
67 views