logo

शिक्षा, नीति और नवाचार का संगम: टीचर्स ऑफ़ बिहार के सातवें स्थापना दिवस पर सात डिजिटल प्रकाशनों का विमोचन

शिक्षा, नीति और नवाचार का संगम: टीचर्स ऑफ़ बिहार के सातवें स्थापना दिवस पर सात डिजिटल प्रकाशनों का विमोचन

▪️शिक्षा, नवाचार और शिक्षक सशक्तिकरण पर केंद्रित रहा समापन समारोह

पटना। शिक्षकों के हित, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं नीतिगत विमर्श को समर्पित प्रतिष्ठित संगठन “टीचर्स ऑफ बिहार” के सात वर्षों की प्रेरणादायक यात्रा के अवसर पर स्थापना दिवस समापन उत्सव समारोह का आयोजन सोमवार, 26 जनवरी 2026 को गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन शिक्षा जगत में संगठन की सक्रिय भूमिका, संघर्ष और सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बना।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति से बढ़ी समारोह की गरिमा....
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं शिक्षाविदों द्वारा किया गया। समारोह में देश-प्रदेश के ख्यातिप्राप्त शिक्षाविदों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।

विशिष्ट अतिथियों ने रखे महत्वपूर्ण विचार....
समारोह में डॉ. एस. सिद्धार्थ (IAS), पूर्व अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, प्रो. डॉ. अमरेंद्र बेहरा, संयुक्त निदेशक, CIET-NCERT, नई दिल्ली, प्रो. डॉ. उषा शर्मा, प्रधान, राष्ट्रीय साक्षरता केंद्र प्रकोष्ठ, NCERT, प्रो. डॉ. चारु स्मिता मलिक, सहायक प्राध्यापक, NCSL-NIEPA, नई दिल्ली
सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने शिक्षा व्यवस्था में नवाचार, शिक्षक सशक्तिकरण, डिजिटल संसाधनों के उपयोग और समावेशी शिक्षा की आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए।

शिक्षा नीति, मातृभाषा एवं डिजिटल शिक्षा पर जोर....
कार्यक्रम के दौरान डॉ. चंदन श्रीवास्तव (शैक्षिक समन्वयक, भारतीय भाषा समिति, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार), श्री संजय कुमार (उप निदेशक, SCERT बिहार) तथा डॉ. उदय कुमार उज्जवल (राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद) ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, मातृभाषा आधारित शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण और डिजिटल शिक्षण संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला।

सात अतिथियों द्वारा सात डिजिटल प्रकाशनों का अनावरण....
स्थापना दिवस समापन समारोह के अवसर पर सात विशिष्ट अतिथियों द्वारा दो ई-बुक एवं तीन ई-पत्रिकाओं सहित एनीमेटेड वीडियो एवं कैलेंडर का का भव्य अनावरण किया गया। इन प्रकाशनों के संपादकों की भूमिका को अतिथियों ने अत्यंत सराहनीय बताया।

अनावृत्त प्रकाशन एवं संपादक:
कर्मणा – डॉ. मुकेश कुमार मृदुल
शिक्षक और एआई – मनीष कुमार
भावों की उड़ान – डॉ. स्वराक्षी स्वरा
प्रगाथा – सीमा संगसार
टीचर्स ऑफ बिहार कैलेंडर – पुष्पा प्रसाद एवं मो. रिजवान अहमद
स्टडी टून – रूबी कुमारी एवं मनीष कुमार
अनुसंधानम् – कीर्ति सौम्य

पदाधिकारियों का संयुक्त बयान....
टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार एवं टेक्निकल टीम लीडर ई. शिवेंद्र प्रकाश सुमन ने संयुक्त बयान में कहा—“सात वर्षों की यह यात्रा शिक्षकों के विश्वास, संघर्ष और एकजुटता की कहानी है। संगठन आने वाले समय में भी शिक्षकों के अधिकार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सकारात्मक शैक्षणिक बदलाव के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।”
उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों, मीडियाकर्मियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

सोशल मीडिया पर हुआ सीधा प्रसारण....
कार्यक्रम का फेसबुक पेज ‘टीचर्स ऑफ बिहार’ पर सीधा प्रसारण किया गया, जिसे राज्य भर के शिक्षकों एवं शिक्षा प्रेमियों से व्यापक सराहना प्राप्त हुई।

कार्यक्रम संचालन एवं मीडिया वक्तव्य....
कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से डॉ. विनोद कुमार उपाध्याय एवं चंचला तिवारी द्वारा किया गया।
वहीं प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार, प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय कुमार एवं इवेंट लीडर केशव कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि— यह आयोजन शिक्षक समाज को नई दिशा, ऊर्जा और डिजिटल सशक्तिकरण की प्रेरणा देने वाला सिद्ध हुआ है।

1398
74757 views