logo

कासंडी गांव में विधिक सहायता शिविर का आयोजन


खानपुर कलां -27 जनवरी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां के विधि विभाग स्थित विधिक सहायता केंद्र द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनीपत के सहयोग से गाँव कासंडी स्थित भारत विद्या पीठ, स्कूल में विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया।

इस आयोजन पर अपने संदेश में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश ने छात्राओं को सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए आम जनमानस को विधिक शिक्षा (लीगल एजुकेशन ) प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विधिक जागरूकता समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

विधि विभाग के प्रभारी डॉ. राजेश हुड्डा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए विधिक सहायता के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर के दौरान बी.ए.एल.एल.बी. पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के विधिक सहायता स्वयंसेविकाओं ने ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को निःशुल्क विधिक सहायता एवं सूचना का अधिकार (आरटीआई) के प्रति जागरूक किया। विवि की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता से जुड़े संवैधानिक प्रावधानों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने पूरे गांव में निःशुल्क विधिक सहायता से सम्बंधित जागरूकता रैली भी निकाली। विधिक सहायता केंद्र की संयोजक डॉ. अलका भारती ने ग्रामीणों से विधिक सहायता केंद्र के माध्यम से उपलब्ध निःशुल्क कानूनी सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम में सरपंच श्री संदीप आर्य के सहयोग से गांव के लगभग सैंकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया तथा भारत विद्यापीठ के विद्यार्थियों भी मौजूद रहे । डॉ. दुर्गेश भी विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

फोटो कैप्शन :- 1 कासंडी गाँव के ग्रामीणों के साथ विधि विभाग के विधिक सहायता केंद्र की टीम।

6
651 views