logo

गणतंत्र दिवस पर द रॉयल फिटनेस क्लब भींडर ने किया योगा प्रदर्शन। भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ कार्यक्रम

द रॉयल फिटनेस क्लब भींडर की तरफ से हुआ योगा प्रदर्शन- गणतंत्र दिवस की शुभ अवसर पर स्थानीय भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में द रॉयल फिटनेस क्लब भींडर की तरफ से सैंकड़ो दर्शकों के मध्य योगाभ्यास का प्रदशर्न किया गया,तीन बहिनों हंसराज शक्तावत,दिव्यांशी शक्तावत,प्रतिभा शक्तावत द्वारा अलग अलग आसन और उनके महत्व बताए गए,इस अवसर पर फिटनेस क्लब के संचालक महिपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद के लिए समय निकालना बहुत कठिन है,आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य भींडर क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लानी है साथ ही निरन्तर योगाभ्यास से कई फायदे है,आने वाले समय मे इस तरह की गतिविधियों का संचालन कर के क्षेत्र में योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया जाएगा।।




15
1123 views