logo

सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से सम्पन्न


फर्रुखाबाद।
सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल, फर्रुखाबाद में 26 जनवरी 2026 को 76वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे संपूर्ण विद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया।
इसके उपरांत माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों, प्रेरणादायक भाषणों एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से गणतंत्र दिवस के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत अभिनयात्मक नृत्य एवं समूह गीत ने दर्शकों का मन मोह लिया। छात्रा आकृति द्वारा प्रस्तुत एकल गीत को विशेष सराहना मिली।
विद्यालय के स्काउट एवं गाइड विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मार्च-पास्ट कार्यक्रम समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। छात्र रविकांत ने अपने उद्बोधन में वीरगति को प्राप्त स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान पर प्रकाश डाला। वहीं आदि जैन ने अपने सुमधुर एवं सारगर्भित गीत से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों—न्याय, समानता और स्वतंत्रता—की याद दिलाता है। आज के विद्यार्थी ही कल के जिम्मेदार नागरिक हैं, जिन्हें शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों को अपनाकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए।”
विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की। वहीं उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने कहा कि “हमारा संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करते हैं।”
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन छात्राओं प्रिया यादव एवं पूजा शाक्य द्वारा किया गया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय त्रिवेदी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

2
13 views