
सिम्भावली पुलिस की बड़ी कामयाबी: पशु चोरी का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार
हापुड़।
जनपद में अपराध नियंत्रण एवं पशु चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सिम्भावली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पशु चोरी की एक घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई एक जिंदा भैंस, दो अवैध चाकू व एक कटर बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, थाना सिम्भावली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 16/2026 धारा 305 बीएनएस के अंतर्गत दर्ज पशु चोरी की घटना में शामिल अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में थाना सिम्भावली पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद भैंस को सुरक्षित कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अरमान पुत्र साजिद निवासी मौहल्ला खुशबाशान शाहजहाँपुर थाना किठौर जनपद मेरठ तथा रिजवान पुत्र अख्तर कुरैशी निवासी मौहल्ला अन्सारियान शाहजहाँपुर थाना किठौर जनपद मेरठ के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा पशु चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार की गई है।
बरामदगी के दौरान अभियुक्तों के पास से चोरी की एक जिंदा भैंस के साथ-साथ दो अवैध चाकू एवं एक कटर भी बरामद किए गए हैं, जिनका प्रयोग वारदात में किया जाना बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले में धारा 305 व 317(2) बीएनएस के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय शर्मा, उप निरीक्षक गोविन्द सिंह, हेड कांस्टेबल 595 फरमान, कांस्टेबल 247 अंकित कुमार एवं कांस्टेबल 770 योगेश तोमर शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम की सराहना करते हुए कहा गया कि पशु चोरी जैसे अपराधों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।