logo

दी आर्यंस एकेडमी में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोह लिया मन

दी आर्यंस एकेडमी, संत नगर रॉबर्ट्सगंज। आज दिनांक 23.01.26 दिन शुक्रवार को विद्यालय परिसर में बहुत ही श्रद्धा भाव व समर्पण के साथ मां सरस्वती का पूजन पंडित सतीश शुक्ला व पंडित शैलेश उपाध्याय जी के संरक्षण में मंत्र उच्चारण के साथ प्रारंभ किया गया।. जजमान प्रबंध निदेशक श्री विनोद कुमार जालान जी व प्रधानाअध्यापिका श्रीमती चित्रा जालान जी ने पूजन में समर्पण भाव के साथ पूजा आरंभ किया व अपने विद्यालय परिवार के सभी बच्चों, अध्यापक व अध्यापिका के लिए मां शारदे से आशीर्वाद प्राप्त करने व ज्ञान, बुद्धि, विद्या सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना किया । पूजा का समापन हवन व आरती के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रियंका चौबे, हरिओम पांडे, सुषमा पांडे, प्रतिमा चौबे, निशा चौबे, महेश त्रिपाठी, उमाकांत दुबे, आर्यन, प्रिया, सुमन जायसवाल, अपर्णा जायसवाल, धर्मेंद्र पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

0
0 views