logo

सरपंच-सचिव के खिलाफ घर टैक्स के नाम पर अवैध वसूली के आरोप, ग्रामीणों ने उठाई आवाज

बलौदाबाजार। जनपद पंचायत बलौदाबाजार के अंतर्गत अर्जुनी पंचायत में सरपंच कविता ध्रुव, उनके ससुर सुखराम ध्रुव, उप सरपंच विष्णु साहू एवं सचिव राजेश कुमार साहू पर ग्रामीणों से 'घर टैक्स' के नाम पर अवैध धन वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामवासियों का आरोप है कि पंचायत प्रतिनिधि उन्हें राशन कार्ड काट देने की धमकी देकर पैसे वसूल रहे हैं।

ग्रामीण सुमित्रा बाई, चित्ररेखा साहू, टिकेश्वरी साहू, वर्षा साहू एवं मंजू वर्मा ने बताया कि सरपंच और सचिव द्वारा उनसे कथित तौर पर घर टैक्स न देने के नाम पर मनमानी रकम मांगी जा रही है। उन्होंने आशंका जताई कि इस प्रकार राशन कार्ड धारक परिवारों से 300 पैसे लिए जा रहे हैं। यह कार्रवाई पारदर्शिता के सिद्धांतों के विपरीत और स्वच्छ प्रशासन के दावों पर गहरा आघात है।

जनपद पंचायत के निर्देशों की अनदेखी

दिलचस्प बात यह है कि जनपद पंचायत द्वारा जारी पत्र के अनुसार, पंचायत का कार्य केवल परिवारों की मूलभूत जानकारी एकत्र करना, सरकारी भूमि की मूल्य प्रति उपलब्ध कराना और पंचायत निधि की जानकारी देना है। किसी भी तरह का 'घर टैक्स' वसूलने का कोई प्रावधान या निर्देश जारी नहीं किया गया है। इससे आरोप और पुख्ता होते हैं कि पंचायत प्रतिनिधि अपने स्तर पर अवैध रूप से नागरिकों को प्रताड़ित कर आर्थिक लाभ ले रहे हैं।

मामला गंभीर, जनपद पंचायत के सीईओ से मांगी गई प्रतिक्रिया

इस गंभीर मामले में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया। उनसे यह पूछा गया कि ग्रामीणों के इन गंभीर आरोपों पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है और इस संबंध में क्या कार्रवाई की जाएगी। जनपद पंचायत के सीईओ का बयान अभी प्राप्त नहीं हुआ है। उनकी प्रतिक्रिया मिलते ही खबर को अद्यतन कर दिया जाएगा।

8
2274 views