UGC के नए नियमों के विरोध में यूपी बीजेपी में बगावत, 11 पदाधिकारियों का सामूहिक इस्तीफा
उत्तर प्रदेश में UGC के नए नियमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के भीतर असंतोष सामने आया है। लखनऊ जिले के कुम्हरावां मंडल से बीजेपी के मंडल महामंत्री अंकित तिवारी समेत 11 पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
अंकित तिवारी ने जिला अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि पार्टी अपने प्रेरणा स्रोत पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों से भटक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि UGC कानून लागू कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, इसी कारण वे अपने सभी पदों से त्यागपत्र दे रहे हैं।