
*हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में साहित्यकार स्मृति कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*नारनौल न्यूज़*
नारनौल 27 जनवरी (घनश्याम गर्ग) हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के हिंदी विभाग द्वारा ‘साहित्यकार स्मृति श्रंृखला कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी साहित्य की समृद्ध परंपरा को उसके महान साहित्यकारों की स्मृतियों, विचारों और रचनात्मक चेतना के माध्यम से जीवंत बनाए रखना है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान एवं मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रो. पायल कंवर चंदेल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. कमलेश कुमारी ने की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करते हुए साहित्यिक विषयों पर सारगर्भित चर्चा की एवं विद्यार्थियों और शोधार्थियों को इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एवं प्रतिभागिता के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। विभाग के विद्यार्थी मोहित बेक और निधि ने माँ सरस्वती की आराधना की।
*प्रो. कमलेश कुमारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए स्वागत वक्तव्य दिया। तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि प्रो. नीलम सांगवान ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर आयोजित ओपन माइक प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों से आए 35 विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने सहभागिता की। इसमें सीएस एवं आईटी विभाग की पूजा, वाणिज्य विभाग की मंजीता, शिक्षक शिक्षा विभाग से अनुष्का दीप को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल के रूप में वाणिज्य विभाग की शोधार्थी नीलिम एवं अन्नू तथा हिंदी विभाग के शोधार्थी आकाश भारती ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हिंदी विभाग के शोधार्थियों शिव प्रसाद, गुरदीप, योगेश कुमार, कुमार विश्वमंगल, ईशा सिंह, पुनीत कुमार, जितेंद्र बिस्वाल, अनुज यादव, अनुज शर्मा आदि ने जनवरी माह में जन्में साहित्यकारों के रचनाकर्म से सभी को अवगत कराते हुए अपनी-अपनी प्रस्तुतियाँ दी।*
इस कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी रोबिन, वंदना तथा एम.ए. हिंदी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी अमन कुमार द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का समन्वय हिंदी विभाग के शोधार्थी रोबिन, गायत्री एवं वंदना ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अरविंद सिंह तेजावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. रेनु यादव, डॉ. अनुप यादव, प्रो. राजीव, डॉ. सुमन रानी, डॉ. सिद्धार्थ शंकर राय, डॉ. अरविंद सिंह तेजावत, डॉ. अमित कुमार तथा डॉ. राजपाल सहित हिंदी विभाग के शोधार्थी और विद्यार्थियों सहित विभिन्न विभागों के शोधार्थी एवं विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।