logo

26 जनवरी को उत्कृष्ट छात्रों का सम्मान, विधायक ने किया प्रोत्साहित



*कोरिया, 27 जनवरी, 2026/*
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री भइया लाल राजवाड़े द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

जिला कोरिया के छात्र सिद्धांत सिंह, आत्मज श्री प्रकाश सिंह ने सत्र 2024–25 में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य की प्रावीण्य सूची में छठा स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

वहीं अभिनंदन बड़ेरिया, आत्मज श्री आलोक बड़ेरिया ने सत्र 2024–25 में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें भी लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विधायक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्र जिले और प्रदेश का भविष्य हैं। सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि मेधावी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए हर संभव सहयोग मिल सके।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0
275 views