कोटा में पुरानी सब्जी मंडी व्यापार संघ ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, अध्यक्ष पवन दुआ ने किया ध्वजारोहण
कोटा। पुरानी सब्जी मंडी व्यापार संघ द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष पवन दुआ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी तालेड़ा राजेश टेलर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों में महामंत्री जगदीश बबलानी, संस्कृति मंत्री विनय दयानी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र माखीजा एवं उपाध्यक्ष राकेश मोदी सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे। देशभक्ति के माहौल में कार्यक्रम उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
समारोह के उपरांत सभी व्यापारियों का मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष पवन दुआ ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारियों की एकता बनी रहे, यही हमारा मुख्य लक्ष्य है, और संगठन हमेशा व्यापारियों के हित में कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम ने व्यापारियों में आपसी सहयोग, भाईचारे और राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक मजबूत किया। 🇮🇳