logo

रामेश्वरम इंटरनेशनल एकेडमी मनुवा, सीतापुर रोड में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पूर्व सैन्य अधिकारियों का भव्य स्वागत एवं सम्मान।

लखनऊ- रामेश्वरम इंटरनेशनल एकेडमी मनुवा, सीतापुर रोड में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर भव्य और देशभक्ति से भरपूर समारोह का आयोजन किया गया साथ ही पूर्व सैन्य अधिकारियों का सम्मान किया गया।‌

रामेश्वरम एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष ‌श्री आर.पी शुक्ला जी ने विद्युतीय देशभक्ति भाषण‌ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उनके उद्घोषणा से वातावरण में ऊर्जा और राष्ट्रीय गर्व का संचार हो गया।‌

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ गर्व और प्रेरणा से भरा रंगारंग कार्यक्रम से हुआ , नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा नृत्य प्रदर्शन और ऊर्जा से भरपूर प्रेरणादायक कविताएं , शक्तिशाली गायन, संस्कृत में देश भक्ति गाना , ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित शानदार प्रस्तुति किए गए।

माननीय मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अधिकारी रेखा वर्मा ने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया एवं सभी विद्यार्थियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी साथी सभी को अपने अपने कर्तव्यों को निष्ठा के साथ के साथ पालन करने के लिए प्रेरित किया।
विशेष अतिथि सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन अमूल्य दयाल, वायु सेवा एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लखनऊ ब्रांच ने प्रेरणादायक भाषण दिया, उन्होंने न केवल सभी में देशभक्ति का जज्बा जगाया, बल्कि रामेश्वरम एजुकेशन सोसाइटी के मार्गदर्शक श्री दुबे जी, अध्यक्ष आर.पी शुक्ला, उपाध्यक्ष बी.पी शुक्ला, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री एस.पी शुक्ला, प्रधानाचार्या श्री मिथिलेश कुमार मिश्रा , प्रधानाचार्य रामेश्वरम इंटरनेशनल अकैडमी लखनऊ श्री संजय सिंह ‌एंव एवं एजुकेशन सोसाइटी के अन्य माननीय सदस्यों और प्रस्तुतकर्ताओं को उनके समर्पित योगदान के लिए बधाई दिया साथ में यह भी प्रस्ताव दिया कि विद्यालय में कभी भी करियर काउंसलिंग की आवश्यकता हुई तो वायु एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लखनऊ ब्रांच के पूर्व सैनिक अधिकारियों द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा। ‌

अति विशेष अतिथि, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री राज तिवारी, एयर वेटरन,वरिष्ठ विधिक सलाहकार, वायु सेना एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लखनऊ ब्रांच ने जोशीले भाषण से सभी का मन मोह लिया, उन्होंने मेक इन इंडिया और स्वदेशी अपनाओ कि वकालत की। साथी बच्चों को बोर्ड एग्जाम में तैयारी करने के तरीके से अवगत करवाया।‌

स्मृति चिन्ह और पटके माननीय अतिथियों को सम्मान के प्रतीक के रूप में भेंट किए गए।

रामेश्वरम इंटरनेशनल एकेडमी, मनुवा सीतापुर रोड, के प्रधानाचार्य श्री मिथिलेश कुमार मिश्रा ने वोट आफ थैंक्स के साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह 2026 का समापन हुआ।‌

0
983 views