logo

फूलपुर में दबंग के आगे बेबस पुलिस, एसडीएम के आदेश हवा में, आबादी भूमि पर कब्ज़ा.....

योगी सरकार के दावों पर सवाल, थाना–112 सब ‘मौन’


प्रयागराज। फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोसैसीपुर, तहसील हंडिया से एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है, जो उत्तर प्रदेश सरकार की दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मंशा पर ही सवाल खड़े कर रहा है। यहां एक दबंग व्यक्ति पर गांव की आबादी भूमि पर जबरन कब्जा करने का आरोप है, जबकि पीड़ित परिवार दर-दर न्याय की गुहार लगा रहा है और पुलिस… हमेशा की तरह आंख मूंदे बैठी नजर आ रही है।

गोसैसीपुर ग्राम निवासी मुन्नी देवी पत्नी त्रिलोकी लाल शुक्ला ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि गांव का ही एक दबंग व्यक्ति आबादी की जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। पीड़ितों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि करीब एक साल पहले भी इसी जमीन पर बुलडोजर चलाया गया था। तब यह मामला मीडिया में सुर्खियां बना और तत्कालीन सीओ पंकज लवानिया के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ, आरोपी जेल भी गया।
लेकिन सवाल यह है कि जेल से बाहर आते ही दबंग फिर उसी जमीन पर कैसे पहुंच गया?
और उससे भी बड़ा सवाल—पुलिस किसके इशारे पर खामोश है?
त्रिलोकी लाल शुक्ला ने आरोप लगाया कि हाल ही में आरोपी करीब 200 मजदूरों और अपने समर्थकों के साथ पत्थर की बाउंड्री वॉल खड़ी करने पहुंचा। डायल 112 पर कॉल की गई, थाना फूलपुर को सूचना दी गई, लेकिन न 112 हिली, न थाना अध्यक्ष। मानो कानून की गाड़ी का स्टेयरिंग ही कहीं और से पकड़ा गया हो।
मामला जब एसडीएम हंडिया तक पहुंचा तो उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया और जांच के साथ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए। लेकिन हैरानी की बात यह है कि एसडीएम के आदेश भी थाना फूलपुर के लिए शायद “सलाह” से ज्यादा कुछ नहीं थे। आरोप है कि थाना अध्यक्ष ने दबंग के दबाव में फिर से काम चालू करवा दिया।
पीड़ितों का कहना है कि 26 जनवरी को जब एसडीएम वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त थे, उसी दिन मौके का फायदा उठाकर फिर से निर्माण कार्य शुरू कराया गया। सवाल उठता है—क्या कानून भी छुट्टी पर चला गया था?
मुन्नी देवी ने भावुक होकर बताया कि उनका परिवार रिक्शा चलाकर गुजर-बसर करता है, जबकि दबंग अपने पैसे और रसूख के बल पर गरीबों को कुचलने पर आमादा है। त्रिलोकी लाल शुक्ला का आरोप है कि आरोपी पर पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं, इसके बावजूद न गैंगस्टर की कार्रवाई हो रही है और न ही कोई सख्त कदम।
पीड़ितों ने कहा कि जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दबंगों पर बुलडोजर चलवाते हैं, वहीं फूलपुर में दबंग खुद गरीबों की जमीन पर बुलडोजर चला रहा है—और पुलिस तमाशबीन बनी है।
पीड़ित परिवार ने योगी सरकार से मांग की है कि उन्हें सुरक्षा दी जाए, आबादी भूमि की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दबंग को कब्जे से रोका जाए।

17
3258 views