logo

चोटिया पुलिस चौकी इंचार्ज का ट्रांसफर, ASI सतनाम सिंह ने चार्ज संभाला

चोटिया पुलिस चौकी इंचार्ज का ट्रांसफर, ASI सतनाम सिंह ने चार्ज संभाला

26 जनवरी: लहरागागा (सुरेश जवाहरवाला 90233-63132) चोटिया पुलिस चौकी के इंचार्ज A.S.आई. रणजीत सिंह का ट्रांसफर हो गया है। उन्हें पुलिस स्टेशन दिड़बा में ट्रांसफर किया गया है। उनकी जगह A.S.I. सतनाम सिंह ने नए चौकी इंचार्ज का चार्ज संभाला है।
इस मौके पर पत्रकार सुरेश जवाहरवाला से बात करते हुए ASI सतनाम सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि इलाके में किसी भी ड्रग तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा और ड्रग्स और बुरे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी गाड़ियां सावधानी से चलाएं और कहा कि ट्रैफिक सेफ्टी नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही, गाड़ियों के सभी डॉक्यूमेंट्स पूरे और सही होने चाहिए।
A.S.I. सतनाम सिंह ने बुरे लोगों को चेतावनी दी कि वे या तो अपना तरीका सुधार लें या इलाका छोड़ दें, नहीं तो कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।

0
0 views